न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
पंचकुला, अच्छेलाल,
श्री लक्ष्मण गोयल ने पंचकुला विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के लिए दावा किया। उन्होंने पंचकुला के सेक्टर 16 में चाय पर चर्चा करते हुए कहा।
कांग्रेस पार्टी में अपनी निष्ठा जताते हुए कहा कि अगर पार्टी उनमें विश्वास करके पंचकुला विधानसभा से टिकट देती है तो वे पार्टी द्वारा किए कार्यों से लोगों को अवगत कराएंगे । उन्होंने कहा कि वे 1976 से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं तथा पंजाब में हुए विभिन्न चुनावों में भाग लेने का अवसर मिलता रहा है। वे पंचकुला में पिछले 26 वर्ष से रह रहे हैं। वे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पैटर्न, चेयरमैन केयरिंग हैंड चेरिटेबल फाउण्डेशन, पूर्व निदेशक पंजाब राज्य बिजली बोर्ड भी रहे हैं।
उन्होंने आम जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे अपनी दावेदारी देते हुए लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि वे राजनीति को राजनीति के रूप में नहीं बल्कि एक मिशन के रूप में अपना कर काम करना चाहते हैं। वे पहले भी संस्थाओं से जुड़े होने के चलते सदेव सक्रिय रहते हैं । स्थानीय होने के चलते कोई भी उनसे किसी समय भी मिल सकता है।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण नन्हा, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी, पंचकुला मदन गोपाल गोयल, सेक्टर 15 मार्केट कमेटी के प्रधान विजय शर्मा , प्रदीप गांधी व रमेश पप्पू पुराना पंचकुला, बलबीर चौधरी, देवीनागर, रामकुमार, रत्तेवाली, रामकरण पूर्व सरपंच टिब्बी , रामकरण रामगढ़,भीम सिंह सेक्टर 28 सहित कांग्रेसी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो