न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
चंडीगढ़, अच्छेलाल, पंजाब नैशनल बैंक ने न्यू क्रिकेट स्टेडियम मोहाली के सामने और तीडा गांव में एटीएम का अनावरण किया। श्री परमेश कुमार, अंचल प्रबंधक, पीएनबी लुधियाना, श्री पंकज आनंद, मंडल प्रमुख, पीएनबी (उपमहाप्रबंधक), एसएएस नगर, मोहाली की अध्यक्षता में श्री एम.के.भारद्वाज, चीफ एलडीएम, पीएनबी, एसएएस नगर, मोहाली, श्री विजय नागपाल, पीएनबी मुख्य प्रबंधक, सर्कल ऑफिस, मोहाली, श्रीमती मीना सूद, शाखा प्रबंधक, पीएनबी तीढा व श्री अमनदीप सिंह, सर्कल सचिव, एआईपीएनबीओए, मोहाली की उपस्थिति में न्यू क्रिकेट स्टेडियम के सामने और तीडा गांव में दो नए एटीएम का उद्घाटन किया। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। नए एटीएम शाखा से श्री परमेश कुमार, अंचल प्रबंधक, लुधियाना ने 2100 रुपये निकलवा कर एटीएम का अनावरण किया।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो