न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
चंडीगढ़, अच्छेलाल, वार्ड नंबर 4 के अंतर्गत एग्रीकल्चर लैंड पर बसे शास्त्री नगर जोकि करीब 40-50 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा था, जहां पर पानी, बिजली, सीवेज, सड़क, टाइल सहित किसी भी प्रकार की सुविधा के लिए स्थानीय निवासी नगर निगम और प्रशासन से हमेशा उलझे रहते थे क्योंकि यह गांव रेगुलराइज नहीं हैं| यहां तक कि यहां पर साफ-सफाई और झाड़ू के लिए विभाग एक दूसरे को दोषी ठहराते थे | शुक्रवार को वार्ड 4 की पार्षद सुमन अमित शर्मा ने शास्त्री नगर को रेगुलराइज करने के लिए निगम की बैठक में मुद्दा उठाया और बिल पेश किया | जो बहुमत के साथ पारित भी हो गया | शास्त्री नगर को रेगुलराइज करने की प्रक्रिया नगर निगम की तरफ से पूर्ण हुई पार्षद सुमन शर्मा का कहना है कि वें करीब दो सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं उन्होंने समय-समय पर गवर्नर, एडवाइजर, डीसी और विभिन्न विभाग के इंजिनियर्स के साथ अनेकों मीटिंग की इसके चलते कईं प्रोजेक्ट शास्त्री नगर में चलवाए पर उनके पास यहां पर अन्य जगहों की तरह काम करने की कोई पावर पहले नहीं कि अब जैसे निगम में शास्त्री नगर को रेगुलराइज कर दिया गया है | अब पार्षद अपनी पावर से यहां विकास कार्य करवा पाएगी और नगर निगम भी यहां पर कहीं प्रोजेक्ट चलाने में समर्थ रहेगा, सुमन शर्मा का कहना है कि उन्होंने शास्त्री नगर में एग्रीकल्चर लैंड रहते हुए भी यहां पर अनेकों काम करवाए जैसे कि गलियों में टाइल्स लगवाना, स्टैंड पोस्ट लगवाना, बिजली की तारें बदलवाना, साफ सफाई व पानी की प्रॉपर सप्लाई आदि का काम करवाना, पार्षद के इस उपहार से शास्त्री नगर वासी अत्यंत खुश हैं और पार्षद का धन्यवाद कर रहे हैं पार्षद का कहना है की अब वें पूरी लगन और निष्ठा और मेहनत के साथ यहां पर काम करके दिखाएंगे जैसे उन्होंने वार्ड के अन्य क्षेत्रों में काम किया है। |
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो