सहारनपुर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 02 शातिर वाहन चोरांे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 बाईक, 01 स्कूटी व 02 चाकू नाजायज बरामद किये है।
गौरतलब रहे कि 26 अप्रैल को सरीफ सोमनाथ चावला पुत्र हरवंश चावला निवासी नुमाईश कैम्प थाना कोतवाली नगर ने अज्ञात चोर द्वारा उसकी स्कूटी चोरी कर लेने के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा 07 जून 2024 को अमित कुमार पुत्र बृजपाल सिंह निवासी भगवानपुर पोस्ट लखनौती थाना गंगोह ने अज्ञात चोर उसकी मोटर साईकिल चोरी कर लेने के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।
थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये 02 शातिर वाहन चोर जाफर पुत्र सगीर अहमद निवासी अमन पैलेस नयाबाँस चौक थाना मण्डी व सलमान पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम अलहेडी नवादा तिवाया रोड, थाना फतेहपुर को ढमोला नदी के पुल के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ करने कर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम नशा करने के आदि है और नशे की लत व अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिये मोटरसाइकिल चोरी कर सस्ते दाम में बेच देते हैं। हमने मोटर साइकिल किशनपुरा मेडिकल मार्केट एंव स्कूटी भारत माता चौक से चोरी की थी। आज जब हम चोरी की मोटर साइकिल व स्कूटी को बेचने जा रहे थे कि तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया गया और बरामद चाकू वह लोगों को डराने व धमकाने के लिए रखत है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक रविन्द्र धामा, जोनसन कुमार, हैड कांस्टेबल अंकित भडाना, कांस्टेबल तरुण शर्मा व सचिन कुमार शामिल रहे।
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो