सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने हत्या के प्रयास में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 चाकू नाजायज बरामद किया है।
गौरतलब रहे कि 07 जून को इनाम पुत्र शकील निवासी ग्राम शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात ने आरोपी अंकित पुत्र घसीटू निवासी ग्राम कलसी थाना तीतरों पर उसके भाई शाहरूख के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से चाकू मारकर घायल कर देने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने टपरी अण्डर पास के नीचे से वांछित अभियुक्त अंकित को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 चाकू नाजायज बरामद हुआ। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह दोनो दोस्त है, हम लोग कल शराब पी रहे थे और किसी बात को लेकर हमारी आपस में गाली गलौच हो गयी, तो गुस्से में आकर उसने शाहरूख को चाकू मार दिया था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गुलाब तिवारी, कांस्टेबल अमित कुमार व रजत शामिल रहे।
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो