न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
स्मार्ट सिटी की 103 परियोजनाओं में से 76 का कार्य हुआ पूरा स्मार्ट सिटी चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा
सहारनपुर। आज दोपहर सर्किट हाउस में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक की अध्यक्षता स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद ने की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्रातिशीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी एजेंसी को किसी भी परियोजना के लिए अतिरिक्त धनराशि या अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा। उन्होंने स्टेडियम की विभिन्न परियोजनाओं में लापरवाही को लेकर यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक को जमकर फटकार लगायी।
स्मार्ट सिटी के डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल ने स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद को बताया कि स्मार्ट सिटी की कुल 103 परियोजनाओं में से 76 परियोजनाओं का कार्य पूरा कर लिया गया है। सीएण्डडीएस की दोनों परियोजनाओं कन्वेशन हाल व इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन के पूरा न होने, उप्र. राजकीय निर्माण निगम की दस परियोजनाओं में से केवल चार के पूरा होने तथा यूपी नेडा द्वारा सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाने की परियोजना के अधूरा रहने पर डॉ. यशोद ने कहा कि किसी भी परियोजना के लिए अतिरिक्त धनराशि और अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं से समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान ने सीएण्डडीएस से पूछा कि अक्तूबर में 25 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा सहारनपुर पहुंच जायेगा, चार्जिंग स्टेशन के अभाव में आखिर उन्हें कब तक खड़ा रखा जायेगा ? उन्हेें दिनरात लगकर कार्य पूरा करने पर जोर दिया।
चेयरमैन डॉ. यशोद ने सभी परियोजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी एजेंसियों से भौतिक प्रगति और वित्तीय प्रगति के बीच समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया। अम्बेडकर स्टेडियम की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लेकर बार-बार शिकायतें आती रही है। विशेषकर जूडो हाल में पानी की टोंटियां व कूलर न लगाने तथा वॉश रुम में पाइप लाइन आदि को लेकर उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक को लापरवाही के लिए जमकर फटकार लगायी और सीईओ को उनके सैंटेज से राशि काटने के निर्देश दिए। मेला गुघाल के कार्यो में एसडीए की धीमी गति व गुणवत्ता को लेकर भी चेयरमैन डॉ. यशोद ने नाराजगी जतायी और चीफ इंजीनियर बी के सिंह को अपनी देखरेख में कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कुछ परियोजनाओं के लिए नगर निगम व जल निगम को परस्पर समन्वय बनाकर कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा।
राकेश सिनेमा से ढमोला पुल तक बनने वाले पुल व सम्पर्क मार्ग में देरी का कारण कार्यदायी संस्था ब्रिज कारपोरेशन ने अतिक्रमण न हटना बताया। जिस पर मंडलायुक्त ने अपर नगरायुक्त राजेश यादव को निर्देश दिए कि वे सिटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर अतिक्रमण साफ कराये ताकि कार्य जल्दी पूरा हो सके। चेयरमैन डॉ.यशोद ने स्मार्ट क्लासेज, अम्बाला रोड स्थित निर्माणाधीन हैबीटेट सेंटर, जोनल ऑफिस, राकेश सिनेमा के निकट बनी सौ दुकानों वाली मार्किट आदि परियोजनाओं के सम्बंध में भी जानकारी ली।
उन्होंने कंपनी सचिव शंकर तायल को निर्देश दिए कि जो परियोजनाएं पूरी हो चुकी है उनमें से रेवेन्यू जनरेट करनी वाली परियोजनाओं को चिह्नित कर रेवेन्यू प्राप्त करने के लिए कार्ययोजना बनाएं। बैठक में उक्त अधिकारियो के अलावा अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, अधीक्षण अभियंता पीडब्लयूडी गगन सिंह, चीफ इंजीनियर हाइडिल सुनील अग्रवाल, परियोजना प्रबंधक स्मार्ट सिटी जितेंद्र सिंह, अनेक विभागों के अधिशासी अभियंता व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो