लाखों रूपये कीमत का घरेलू सामान, हजारों रूपये की नगदी व एक बाईक बरामद
सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रूपये कीमत का घरेलू सामान उड़ाने वाले दो शातिर चोरांे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे व निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी का घरेलू सामान, हजारों रूपये की नगदी व एक बाईक बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना सरसावा प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 22 अक्टूबर को वादिया श्रीमती साजिदा पत्नी कुरबान निवासी मौ.कस्यावान कस्बा व थाना सरसावा की तहरीर पर अज्ञात चोंरो द्वारा वादिया के घर से 01 टुल्लु पम्प, 01 सिलाई मशीन, 01 गैस सिलेण्डर घरेलू, 01 टाईल काटने की मशीन, पीतल व तांबे के बर्तन, 02 पाजेब 02 हार चाँदी के व 15000 रुपये नकद चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना सरसावा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक रामबीर सिंह, चन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान सुआखेड़ी रोड पर जैन समाधि के पास से दो शातिर चोरों सुल्तान पुत्र अनीस निवासी मौ.हजारा जुमा मस्जिद के पास कस्बा व थाना सरसावा व शहनवाज उर्फ सैंटी पुत्र रिजवान निवासी मौ.कस्यावान निकट जुमा मस्जिद कस्बा व थाना सरसावा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी गये एक गैस सिलेण्डर, एक सिलाई मशीन, एक टूल्लू पम्प, 10000 हजार रुपये नकद व थाना सैक्टर 17 हुड्डा जगाधरी क्षेत्र से चोरी की गई एक बाईक बरामद की है। पूछताछ में दबोचे गये आरोपियों ने बताया कि वह अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते है। उसने बताया कि हम दोनों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर साजिदा के मकान में घुसकर घर मे रखा घरेलू सामान व रुपयो को चोरी कर किया था आज हम चोरी किये गये सामान व बाईक को बेचने के लिए जा रहे थे कि तभी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो