चण्डीगढ़, अच्छेलाल, श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर, सैक्टर 29-ए, चण्डीगढ़ की ओर से श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आठ दिवसीय स्वर्ण जयंती वार्षिक उत्सव व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जो 9 जून तक चलेगा। आयोजनकर्ता संस्था श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल के प्रधान विनोद चड्ढा व अन्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शनिवार 8 जून को सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक महिला संकीर्तन हुआ जबकि देर सांय सोनू सुरजीत (माजरी) द्वारा एक शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नाम प्रस्तुत की गई।
उन्होंने बाबा बालक नाथ ने मौजां ला दित्तियां, तू साम्भ लेया जोगिया, वे मनमोणया बालक नाथा…आदि एक से बढ़ कर एक मधुर भजन गाकर भक्तों को झूमा दिया। इससे पहले ज्योति प्रचंड की गई। कार्यक्रम उपरांत आरती एवं रोट के प्रसाद का भोग लगा कर प्रसाद वितरण एवं भंडारा बरताया गया। अंतिम दिन रविवार 9 जून को सुबह साढ़े आठ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा जबकि पंकज शर्मा एवं पार्टी द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा तत्पश्चात अमरजीत शर्मा एंड पार्टी, श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मण्डल, जगाधरी द्वारा शाम चार बजे तक संकीर्तन किया जाएगा। इसके बाद समारोहों का समापन आरती के साथ होगा। इसी दौरान दोपहर साढ़े 12 बजे से प्रभु इच्छा तक वार्षिक भंडारा बरताया जाएगा।
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो