
आम जनमानस के अतिरिक्त जीव जंतु भी प्रदूषण से होते हैं प्रभावित: एसपी सिटी
पटाखों से होने वाला प्रदूषण बुजुर्ग एवं मरीजों के लिए बेहद खतरनाक: ऋषिपाल अरोरा
दीपावली दीपों का त्यौहार है,दीप जलाकर मनाना चाहिए: सुरेंद्र चौहान
सहारनपुर। नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की शपथ ली। साथ ही कैंडल की जगह मिट्टी से बने दीये जलाने का संकल्प लिया।
ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार ऋषिपाल अरोड़ा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, उपप्रबंधक मनु चौहान, डायरेक्टर हरसिमरत कौर चौहान, प्रधानाचार्य सिंपल मकानी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि त्योहार खुशियां मनाने एवं बांटने के लिए होते हैं। दीपावली दीपों का उत्सव है। हमें ऐसे दीप जलाने चाहिए जिससे न केवल हमारा घर रोशन हो, बल्कि पड़ौसी के घर भी रोशनी पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से आम आदमी ही नहीं बल्कि जीव-जन्तु भी प्रभावित होते हैं। वरिष्ठ पत्रकार ऋषिपाल अरोड़ा ने कहा कि हमें पटाखे चलाने से बचना चाहिए। पटाखों पर होने वाली फिजूल खर्ची से बचकर गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। क्योंकि पटाखों से होने वाले प्रदूषण से बुजुर्ग एवं सांस के मरीजों को बेहद तकलीफ होती है। प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा कि दीपावली दीपों का त्यौहार है, हमें दीप जलाकर यह त्यौहार मनाना चाहिए। क्योंकि कई पटाखे बेहद नुकसानदेह होते हैं। जिससे बच्चों को चोट लगने का भी भय बना रहता है। इसलिए सभी पटाखों से दूर रहें और दूसरों को भी प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संदेश दें। कार्यक्रम में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की शपथ ली। इस मौके पर एक रैली का आयोजन किया गया। रैली में बच्चे अपने हाथों में बैनर पोस्टर के जरिए आम जनमानस से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की अपील की। कार्यक्रम में अभिनंदन, अभिनव, प्रणव त्यागी, आदविक लोहिया, अर्णव त्यागी एवं दक्षिता ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर सपना कालड़ा, प्रीति शर्मा, उपासना भाटिया, मनस्वी सेतिया, दीप्ति गोयल, ज्योति मन्धान, प्रियंका सबलोक, श्वेता भल्ला, प्रियंका नारंग, इंदु मेहँदीरत्ता,सोनिया शर्मा, श्रेया कपिल, सुहानी आहूजा, सोनम अरोरा, नीतू अग्रवाल, कीर्ति सुखीजा, रजनी सचदेवा, मीनू छाबड़ा, प्रज्ञा मकानी, चाहत तनेजा आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति गोयल ने किया।
स्व.प्रेमवती देवी मैमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 27 अक्टूबर को
सहारनपुर। महानगर में आगामी 27 अक्टूबर से 15 दिवसीय स्व.प्रेमवती देवी मैमोरियल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा, जिसमें अंडर-14 चालीस ओवर के लीग टूर्नामेंट में लाल गेंद का प्रयोग किया जाएगा।
नालंदा वर्ल्ड स्कूल में संचालित नालंदा क्रिकेट अकादमी के कोच विक्रांत चौधरी ने बताया कि नालंदा वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डॉ.सुभाष चौधरी शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी क्रम में 15 दिन तक चलने वाले इस लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंडर-14 लीग टूर्नामेंट में रुड़की, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर की आठ क्रिकेट टीम प्रतिभाग कर रही है। इस आयोजन में नालंदा वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर मुकुल चौधरी, प्रिंसीपल आशुतोष मिश्रा, हरि कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ.क्षितिज अग्रवाल, विक्की पूजना, श्रीकांत चौधरी, पीयूष चौहान, रमन तोमर, अमित कुमार, जितेंद्र चौधरी, योगेश सैनी का विशेष सहयोग है।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो