
सहारनपुर। टैक्स एडवोकेट एसोसिएशन के तत्वावधान मंे आयोजित टैक्स सेमिनार में जीएसटी के नये प्रावधानों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
दिल्ली रोड़ स्थित जीएसटी भवन पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष राजेश कपूर, महामंत्री दीपक जैन, कोषाध्यक्ष अंचित तायल, संरक्षक राकेश जैन, ज्ञानपाल गुप्ता, चंद्र मोहन शर्मा व अमित गोयल ने संयुक्त रूप से किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजेश कपूर ने कहा कि आज के समय में नवीनतम जानकारी से अपडेट रहने के लिए सेमिनार आयोजित की गई है। महामंत्री दीपक जैन ने कहा कि हाल ही में जीएसटी के नियमों में कुछ परिवर्तन किए गए हैं एवं जीएसटी की एमनेस्टी स्कीम भी आ गई, जो व्यापारियों के लिए फायदेमंद रहेगी। लीगल सेल चेयरमैन एचके अरोरा ने इन्कम टैक्स में कैपिटल गेन पर जानकारी दी। लीगल सेल को-चेयरमैन अमित गोयल ने बताया कि जीएसटी की एमनेस्टी स्कीम आ गई है, जिसके अंतर्गत वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 के पारित आदेशों में लगे ब्याज एवं पैनल्टी की छूट, टैक्स जमा करके ली जा सकती है। यह स्कीम एक नवंबर से लागू होगी। लीगल सेल को-चेयरमैन अंकित गर्ग ने जीएसटी में हुए परिवर्तनों पर के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मेटल स्क्रैप का व्यापार करने वाले व्यापारियों को अपंजीकृत व्यापारी से खरीद करने पर आरसीएम के अंतर्गत 18 प्रतिशत टैक्स जमा करना होगा, जिसका आईटीसी भी मिलेगा एवं मैटल स्क्रैप के पंजीकृत व्यापारियों को भुगतान करने पर दो प्रतिशत की दर से टीडीएस काटकर जमा करना होगा। टीडीएस रिटर्न भरनी पड़ेगी। उन्होने बताया कि यदि कामर्शियल प्रोपर्टी का मालिक जीएसटी में अपंजीकृत है, तो कामर्शियल प्रोपर्टी के किराए पर अब पंजीकृत किराएदार को आरसीएम के तहत टैक्स जमा करना होगा, जिसका आईटीसी मिलेगा। राकेश जैन एडवोकेट व चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि टैक्स सेमिनार समय-समय पर आयोजित होने चाहिए। इससे टैक्स नियमो में होने वाले परिवर्तनों की जानकारी मिलती है। टैक्स सेमिनार में चंद्र मोहन शर्मा, ज्ञानपाल गुप्ता, इंद्रजीत सिंह सचदेवा, विनय अग्रवाल, अनिल मिश्रा, रितिषेक, रवि प्रकाश शर्मा, जावेद रशीद, वैभव दुनेजा, प्रियांक भारद्वाज, मोहम्मद अरशद, अनिल कुमार, अंशुल भारद्वाज, ललित, जितेंद्र, विनोद सिंघल, पुष्कर कपूर, आशीष गुप्ता, हर्ष, अशोक कुमार, विजेंद्र, गौरव, अर्पित, रजत, भरत खुराना आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो