
घटना की सूचना पर डीआरएम अंबाला ने मौके पर पहुंच लिया जाएगा
सहारनपुर। पंजाब से दिल्ली जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर बेपटरी होने से रेल यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। आनन फानन में ट्रैक को दुरुस्त कर यातायात का पुनः संचालन शुरू किया गया। सूचना मिलने पर डीआरएम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच के निर्देश दिए।
आज सुबह पंजाब से दिल्ली जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे सहारनपुर रेलवे स्टेशन के मालवाहक गलियारे से गुजरते हुए बेपटरी हो गये। जैसे ही ट्रेक से दो डिब्बे नीचे उतरे, तो रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। रेलवे ट्रेक से मालगाड़ी के डिब्बे उतर जाने के कारण दोनों ओर से आने वाली कई मालगाड़ियां प्रभावित हुई। हालाकि अधिकारियों ने भारी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को सुचारु कर दिया। जिस पर यातायात व्यवस्था बहाल हो गई। सूचना मिलते ही डीआरएम अम्बाला मनदीप सिह भाटिया विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि संगरूर जिले से एक मालगाड़ी सामान लेकर दिल्ली जा रही थी जिसके अचानक दो डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि अधिकारियों व कर्मचारियों की मदद से ट्रैक को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया है और यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बना दिया गया है। घटना के कारण पर उन्होंने कहा इसकी एक जांच कमेटी बना दी गई है। रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई होगी।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो