
सहारनपुर। जैन वार्षिक गजरथ महोत्सव यात्रा आज बड़े ही भक्ति भाव के साथ संपन्न हुयी। यात्रा का मुख्य आकर्षण श्री जी का 17 फीट ऊंचा स्वर्ण मंदिर रथ रहा।
जैन बाग स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर से यात्रा का शुभारंभ मुख्य संयोजक राकेश जैन, महामंत्री संजीव जैन, अनिल जैन, संदीप जैन बॉबी, राजीव जैन टीटू, राजीव जैन, सुनील जैन टीटू, आचमन जैन, चौधरी अजीत जैन, चौधरी अनुज जैन, चौधरी संदीप जैन ने संयुक्त रूप से किया। यात्रा में सबसे आगे धर्म ध्वजा लिये एक युवक चल रहा था, तो उसके जैन धर्म के सिद्धांत को दर्शाता स्वर्ण मंदिर बैनर को लेकर दो युवक चल रहे थे जिसमें जियो और जीने दो का संदेश स्वर्ण अक्षरों में लिखा हुआ था ढोलकी थाप यात्रा के आगमन की सूचना दे रही थी। वही अश्वो पर सवार युवक यात्रा की अगुवाई करते हुए दिखाई दिए। यात्रा में सौधर्म इंद्र अरुण जैन परिवार एरावत पर सवार दिखाई दिए। श्री जी के यात्रा के आगमन का स्वागत करने के लिए नगर मार्ग पर जगह-जगह खूबसूरत रंगोलिया बनाई हुई थी। यात्रा में बैंड बाजों पर बज रही धार्मिक धुने माहौल को भक्तिमय बना रही थी। श्रीजी के रथ पर विजय जैन, नवीन जैन को खांसी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वही श्री जी के दोनों और इंद्र के रूप में ऋषभ जैन, पारस जैन चंवर डुला रहे थे। वही यात्रा में श्री जी के रथ पर सुनील, अमित जैन, बिट्टू, संदीप जैन, बॉबी, अनिल जैन, मंटू कुबेर बन श्री जी की भक्ति की। वही श्री जी के घंटी की सीट जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन, अजय जैन, प्रभात जैन श्री जी के सारथी बने का सौभाग्य विपिन जैन, विनय जैन, दिनेश जैन, डॉ एके जैन, अनुज जैन, अजीत जैन, अनिल जैन मंटू को मिला। वही श्री जी के खजांची की भूमिका संदीप जैन, अरुण जैन, अविनाश जैन, राजा जैन, शैलेंद्र जैन, अनिल जैन ने निभाई। वही श्री जी के सारथी बनने का सौभाग्य विपिन जैन, अजय जैन, विपिन जैन, नवीन जैन, नितिन जैन, संजय जैन, दीपक जैन, मुकेश जैन, विनय जैन, पीयूष जैन, आशीष जैन, कुलभूषण जैन, संजीव जैन, अरुण जैन, अजय जैन, राजीव जैन, श्रवण जैन, मुकेश जैन, अविनाश जैन, अजय जैन, देवेंद्र जैन व चंद्र जैन को मिला। जैन वार्षिक गजरथ महोत्सव यात्रा श्री दिगंबर जैन मंदिर जी से प्रारंभ होकर जैन बाग, रामकृष्ण परमहंस पारस पैलेस, चिलकाना चुंगी, महावीर कॉलोनी, अरबी मदरसा, भगत सिंह चौक, मोरगंज बाजार, चौक फव्वारा, नया बाजार, सर्राफा बाजार, हवाई हट्टा, दीपावली बाजार, कायस्थान संगियान, छोटा इमामबाड़ा होते हुए मौहल्ला चौधरियान स्थित श्री जैन मंदिर की पहुंची। जहां श्री जी का जलाभिषेक इंद्र वेश धारण किए हुए श्रावको ने विधि विधान एवं मित्रों उच्चारण के साथ किया। जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने कहा कि प्रभु श्री जी के मंदिर जी से बाहर आकर दर्शन देना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है तथा हमारा भविष्य उमंग से सराबोर, जोशीला, अनुशासित और एकता में विश्वास करने वाला सुनहरा है। इस दौरान जैन समाज के संरक्षक कुलभूषण जैन, चंद्र जैन, अजय जैन, देव भगत, मुख्य संयोजक राकेश कुमार जैन, महामंत्री संजीव जैन, उपाध्यक्ष विपिन जैन, उप मंत्री अविनाश जैन नाटी, पार्षद मयंक अग्रवाल, पार्षद नीरज शर्मा, पार्षद अनुज जैन, पार्षद मुकेश गक्खड, पार्षद संजय गर्ग, पूर्व पार्षद मान सिंह जैन, मनोज जैन, भव्य जैन, अक्षत जैन, अमित जैन, वैभव जैन, सीए सजल जैन, सीए विपिन जैन, नवीन जैन, नमन जैन, वैभव जैन, अक्षत जैन, संदीप बॉबी जैन, सुनील टीटू जैन, विनय जैन धीरज जैन, ऋषभ जैन, प्रियांशु जैन आदि समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन जैन एकता क्लब टोली चौधरियान ने किया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो