
सहारनपुर। कोतवाली रामपुर मनिहारान के ग्राम धारकी में रास्ते के विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष मेंएक पक्ष के महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने से आक्रोशित घायलों ने ग्रामीणों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगायी है।
कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रान्तर्गत गांव धारकी में हुए खूनी संघर्ष में घायल ग्रामीण खून से लथपथ हालत में एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित परिवार ने एसएसपी को बताया कि आरोपी पक्ष के लोग बीच रास्ते में अपने पशु बांधते है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर विगत् दिवस आरोपियों ने हमारे घर में घुसकर मारपीट की तथा कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने कानूनी कार्रवाई किए बगैर ही हमें उल्टा थाने में बिठाए रखा। उनका कहना था कि घायलों का मेडिकल रिपोर्ट के बावजूद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रही है। उन्होंने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो