
सहारनपुर। थाना बडगाँव पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 4 जुलाई को वादी प्रशान्त कुमार पुत्र ब्रजपाल शर्मा निवासी ग्राम रतनहेडी थाना बडगांव की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ वादी की पत्थर व टाईल्स की दुकान का शटर तोडकर टोंटी, डीवीआर आदि सामान चोरी करने तथा 19 अक्टूबर को अज्ञात चोरो द्वारा ग्राम खुदाबक्शपुर में ऋषिपाल के घेर से इन्टर्वटर, हिच, लोहे की फट्टी आदि सामान चोरी करने तथा 23 अक्टूबर की रात्रि में वर्णिका मेडिकल एजेन्सी तथा संजय क्लीनिक से इन्वर्टर बैटरे आदि सामान चोरी करने के संबंध में थाना बडगांव पर अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किये गये था। थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक आलोक कुमार, बिजेन्द्र शर्मा व शिव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्विस रोड के सामने आम के बाग से दो शातिर चोरों राजू पुत्र नन्दपाल व रविन्द्र पुत्र महाराम निवासीगण ग्राम खुदाबख्शपुर थाना बडगांव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी के 05 बैटरे, एक इन्वर्टर व दो डीवीआर बरामद किए। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये आरोपियों ने खुलासा कि उन्होंने बीती रात्रि अपने एक तीसरे साथी के साथ मिलकर गांव के ही रहने वाले ऋषिपाल पुत्र रूल्हा सिंह के घेर से एक बैटरा चोरी किया था। बाकी चोरी का सामान फेरी करने वाले कबाड़ी को बेच दिया था। उन्होंने बताया कि हमारा तीसरा साथी कही किसी काम से बाहर चला गया है तो हम दोनो ही इस बैटरे को छिपाने के लिए जा रहे थे। कि तभी पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो