
सहारनपुर । नानौता समाधान दिवस पर आम जन की समस्याओं को सुनने के लिए दोपहर बाद मेरठ जॉन एडीजी डीके ठाकुर ने धनतेरस और दीपावली जैसे त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला व थाना नानौता को पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
शनिवार की शुबह उपजिलाधिकारी युवराज सिंह व नायब तहसीलदार प्रशांत अवस्थी एंव थाना अध्यक्ष सचिन पुनिया थाना प्रांगण में आम लोगो की समस्याओं को सुनने का काम कर रहे थे,इस बीच दोपहर बाद मेरठ जॉन एडीजी डी के ठाकुर थाना पहुंचे और सभी अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया और थाना अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए व साइबर डेस्क को एक्टिव रखने के भी निर्देश दिए,उन्होंने धनतेरस और दीपावली जैसे त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला व थाना नानौता को पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। मिली जानकारी समाधान दिवस के दिन एक समस्या नानौता से व तीन समस्या अन्य जगहों की आई जिनका निस्तारण किया जा रहा है,इस दौरान पटवारी विनोद चौधरी,कनुगो,लेखपाल,एंव थाना नानौता समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो