शर्तों के साथ दी गयी अनुमति/सिटी मेजिस्ट्रेट
सहारनपुर, दिनांक 26 अक्टूबर, 2024 जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल के निर्देशों के अनुपालन में दीपावली पर्व पर नगर क्षेत्र के अन्तर्गत 06 स्थलों पर अस्थायी आतिशबाजी के लाईसेंस 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक मात्र तीन दिन के लिए जारी किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।
प्रभारी अधिकारी आयुद्ध गजेन्द्र कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली नगर के अन्तर्गत जीजीआईसी ग्राउण्ड चकरौता रोड, थाना जनकपुरी के अन्तर्गत महाराज सिंह कालेज का ग्राउंड, माहीपुरा जनता रोड, थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत सर्किट हाउस के सामने खाली मैदान एवं थाना सदर बाजार के अन्तर्गत गर्वंमेंट आईटीआई दिल्ली रोड का ग्राउण्ड, जेवी जैन कॉलेज का मैदान मल्हीपुर रोड, अमृत सरोवर पार्क, निकट ग्रीन पार्क कालोनी दिल्ली रोड अस्थायी आतिशबाजी के लिए निर्धारित किये गये है। सीटी मेजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार ने बताया कि अस्थायी आतिशबाजी के लाइसेंस इस प्रतिबन्ध के साथ निर्गत किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है कि लाईसेंसी द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय तथा अग्निशमन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों, निर्देशों एवं कार्यालय द्वारा निर्गत शर्ताें का अनुपालन किया जाएगा। उन्होने कहा कि निर्धारित स्थलों पर गत वर्ष के लाईसंेसियों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निर्धारित संख्या के अनुसार आवेदन पत्र लिए जाएंगे। शेष को अन्य स्थान पर स्थानान्तरित कर दिया जाएगा।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो