न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
वेंडरों के चलते तबाही के कगार पऱ शास्त्री मार्किट की दुकानदार
आधी क़ीमत पर बेच डालते हैं चलते फिरते वेंडर अधिकतर सामान
मार्केट की पार्किंग पर तो वेंडर जमे हैं , ग्राहक पार्किंग की तंगी की वजह से आ ही नहीं पाते
शास्त्री मार्किट सेक्टर 22 के प्रधान मुकेश गोयल ने एक बार फिर चंडीगढ़ प्रशासन, नगर निगम और चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस से गुहार लगाई है शास्त्री मार्किट एसोसिएशन ने आज एक आम जन सभा का आयोजन किया जिस में मुख्य अतिथि डी एस पी ट्रैफिक, एरिया एस एच ओ और आर डब्ल्यू ए के नुमायंदो भी उपस्थित थे विभागीय व्यस्तता के चलते डी एस पी ट्रैफिक ने आने में असमर्थता जताई तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह को इस सभा में अपने आमंत्रित किया गया l
मुकेश गोयल ने कहा उनकी मार्किट के दुकान दार इन दिनों कई तरह के दबाव में काम कर रहे है देश के सबसे बड़े त्यौहार दीवाली को महज चंद दिन शेष है और शहर की कुछ मार्किटस अभी भी बोहनी बट्टे को तरस रही है मुकेश गोयल का कहना है कि दीवाली पर कुछ अच्छी सेल की आशा में लगभग सभी दुकानदार ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट करता है ताकि अच्छी कमाई हो सके लेकिन हालत कुछ ऐसे है मार्किट के मुख्य प्रवेश द्वार से महज़ दस मीटर की दूरी पर वेंडिंग ज़ोन है जो मार्किट के लिए सिरदर्द बना हुआ है वजह है शास्त्री मार्किट के दुकान दार और वेंडिंग ज़ोन के थोक विक्रेता का एक होना लगभग दोनों अपनी परचेस एक ही मार्किट और थोक विक्रेता से होने की वजह से प्रतिस्पर्धा बढ़ जाती है l मार्किट के दुकानदारों पर ऊपरी खर्च बढ़ जाता है जिस से सेल प्राइस उसी हिसाब से होता है वहीं वेंडिंग ज़ोन में कार्यरत वेंडर इन खर्चो से बच जाता है l गोयल ने अपनी मार्किट में पार्किंग की समस्या पर बोलते हुए दुकानदार और वेंडिंग जोन के वेंडर्स से अपील की कि वो अपने निजी वाहनों को चंद दिनों के लिए मार्किट की पार्किंग में ना पार्क करे जिस से खरीददारी के लिए आए ग्राहकों को अधिक सुविधा मिल सके l ग्राहकों से हो रही ठगी हमारी मार्किट के बिलकुल सामने वेंडिंग जोन का होना हमारे लिए बड़ी परेशानी है ग्राहक आता शास्त्री मार्किट में खरीददारी के लिए है लेकिन बाहर वेंडरर्स के करिंदे उन्हें ऊँची आवाज में आकर्षित करते है और हमारा ग्राहक उनके पास डायवर्ट हो जाता है हमारे सामान की क्वालिटी और वेंडिंग ज़ोन के समान की क्वालिटी में जमीन आसमान का फर्क है लेकिन ग्राहक वेंडिंग ज़ोन के सेल्समेन की बातो में आ कर सामान तो ले लेता हैं लेकिन बाद में पछतावा करता है अब जो ग्राहक वापिस शास्त्री मार्किट से खरीददारी करता है उसे तो अपनी गलती का एहसास हो जाता है लेकिन बाहर का ग्राहक ठगे जाने से बाइस की मार्किट बोल कर हमारी गुड़ विल का नुकसान करता है हम वेंडर्स की वजह से सम्मान और वित्तीय नुकसान उठा रहे है कुलविंदर सिंह फ़ौजी चेयरमैन शास्त्री मार्किट एसोसिएशन मार्किट पार्किंग में वाहनों में माल भर कर ना खड़ा करे दुकानदार सभी दुकान दार और वेंडर भाइयों से अपील है अपने स्टोर रूम जो आप ने अपने निजी वाहनो में बना रखे है उन्हें कृपया दिवाली तक मार्किट की पार्किंग में मत पार्क करे आप की इस हरकत से सेक्टर बाइस में ख़रीददारी को आने वाले ग्राहक नो पार्किंग में पार्क कर रहे है जिस से उनके चालान हो रहे है ग्राहक हमारा भगवान है उसी से हम ने कमाना है मुकेश गोयल प्रधान शास्त्री मार्किट एसोसिएशन नियम तोड़ा तो होगा चालान ट्रैफिक पुलिस देश के सबसे बड़े त्यौहार को खुशी खुशी मनाये चंडीगढ़ के नागरिक और बाहर से आने वाले पर्यटको से मैं चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से अपील करूंगा ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए शहर में बड़े होर्डिंगसे, बोर्ड्स लगे है हर मुख्य चौराहे पर सारा दिनों क्या करना है क्या नहीं करना है लाउड स्पीकर द्वारा प्रसारित किया जा रहा जिस से शहर का ट्रैफिक संचालन दरुस्त रहे रही बात मार्किट पार्किंग में सामान गाड़ियों में डंप करने की तो हमारी टीम लगातार चेक कर रही है हम उनका चालान करेंगे जरूरत पड़ी तो वाहनों को जब्त भी किया जायेगा
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो