
सहारनपुर। रोटी बनाने के तवे से हमलाकर पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपी पति को थाना कोतवाली नकुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित तवा बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना नकुड़ प्रभारी अविनाश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् दिवस वादी बिन्दर उर्फ शाहरूख पुत्र शमशेर निवासी ग्राम ज्योतिसर थाना ज्योतिसर जनपद कुरूक्षेत्र हरियाणा की तहरीर पर आरोपी इब्ने अली के खिलाफ वादी की बुआ शहनाज उर्फ कोती के परिवार वालो से पैसो की मांग करने और रोटी बनाने के गर्म तवे से वार कर हत्या कर देने के संबंध में थाना नकुड़ पर मुकदमा पंजीकृत किया था। श्री गौतम ने बताया कि आज उनके नेतृत्व में हैड कांस्टेबल नितिन कुमार व आदित्य सिंह ने आरोपी इब्ने अली को सीएचसी नकुड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित तवा भी बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपी इब्ने अली ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह डेन्टिंग पेंटिंग का काम करता है, लेकिन कुछ दिनो से उसका काम नहीं लग पा रहा था उसने अपनी पत्नी के मायके वालो से काम दोबारा चालू करने के लिये पैसे मांगे, तो उसकी पत्नी ने पैसे दिलवाने से मना कर दिया और मेरी पत्नी मुझसे बहस कर बेइज्जती करने लगी। इससे मुझे गुस्सा आ गया और गुस्से में रोटी बनाने वाला लोहे का तवा उठाकर अपने पत्नी शहनाज के सिर पर कई वार किये, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने हत्यारोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो