सहारनपुर। थाना कोतवाली गंगोह पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक चोरी की बाईक बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना गंगोह प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान विद्यार्थी तिराहे से दो आरोपी आरिस पुत्र जाहिद निवासी ग्राम शाहपुर थाना गंगोह व मेहरबान पुत्र मुर्सलीन निवासी ग्राम सरकड वासदई थाना गंगोह को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उनके पास कोई काम नही है और पैसो की भी तंगी रहती है इसलिए पैसो के लालच में 22 अक्टूबर की रात्रि के समय सिविल हास्पिटल पानीपत, हरियाणा के सामने टैक्सी स्टैंड से बाईक चोरी कर ली थी और पुलिस से पकड़े जाने के डर से बाईक की नम्बर प्लेट तोड़कर कर कही फेंक दी थी। आज वह बाईक को कबाड़ में बेचने के लिए जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने दबोचे गये दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो