परिजनों में मचा कोहराम, हत्या की जताई आशंका
सहारनपुर। बेहट कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शादी समारोह में शामिल होने आई मासूम बच्ची गायब हो गई। पुलिस व परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे कि इसी दौरान बच्ची का शव तालाब में उतराता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बच्ची की हत्या की आशंका जाहिर कार्य हुए कार्यवाही की मांग की है।
थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी नौशाद पुत्र रिजवान ने बेहट कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी भाभी अपने बच्चों के साथ कोतवाली बेहट इलाके के गांव रीढी मोहद्दीनपुर में शादी समारोह में शामिल होने आई थी। शादी समारोह में उसकी तीन वर्षीय भतीजी माहिरा रविवार को लगभग तीन बजे संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हो गई हैं। बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही बेहट कोतवाल सतेन्द्र प्रकाश सिंह मयफोर्स के गांव पहुंचे ओर बच्ची की तलाश करनी शुरू कर दी। बच्ची के लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन भी गांव पहुंच गए ओर पूरी रात बच्ची की तलाश के लिए ड्रोन कैमरे से भी सर्च किया गया परंतु काफी तलाश के बाद भी बच्ची का कही कोई सुराग नही लग पाया तो पुलिस वापिस लौट आई। सोमवार को बच्ची का शव तालाब में तैरता हुआ होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। शव की सूचना मिलते ही कोतवाली बेहट इंस्पेक्टर सतेन्द्र प्रकाश सिंह मयफोर्स के मौके पर पहुंचें ओर ग्रामीणों की मदद से बच्ची के शव को तालाब से निकलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं। शव के बरामद होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बच्ची की हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की हैं। बेहट कोतवाल सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्ची की मौत तालाब में डूबने से हुई हैं। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया हैं। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही की जायेगी।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो