न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
धनतेरस का यह त्यौहार कार्तिक मास के 13 वे दिन धूमधाम से मनाया जाता है,कहा जाता है,की यह त्योहार धन के लिए मनाया जाता है,धनतेरस से ही दिपावली की शुरुआत हो जाती है,आज ट्राइसिटी के बाजारों में बड़ी चहल-पहल रही,बर्तनों,सर्राफा,इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकानें विशेष रूप से सजी हुई थी ।
दुल्हन की तरह सजाए बाजारों में सामान खरीदते हुए लोगों की भीड़ को देखते हुए यूं लग रहा था कि,महंगाई छू मंत्र हो गई है,आज लोगों ने सोना, चांदी,बर्तन तथा इलेक्ट्रॉनिक सामान की खूब शॉपिंग की,नई गाड़ियां और बाइक के लिए भी कई दिन पहले ही बुकिंग होनी शुरू हो गई थी
धनतेरस के दिन आज लोगों ने अधिकतर स्टील के बर्तनों की खरीदारी की,बर्तनों के व्यापारी सतवीर गर्ग ने बताया कि महंगाई के बावजूद भी लोगों ने धनतेरस को बहुत अहमियत दी है,और उन्होंने इस पावन त्योहार पर खूब खरीदारी की । महंगाई आज कहीं नजर नहीं आई ,महंगाई छू मंत्र,लोगों ने धनतेरस के इस पावन दिन पर अपने रीति रिवाजों के मुताबिक बर्तन खरीदे हैं आज के शुभ मुहूर्त में कई नई गाड़ियां स्कूटी और बाइक भी सड़क पर उतरे,आज के इस पावन पर्व पर लोगों ने सोने और चांदी के सिक्के भी खरीदे, ।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो