न्याय परिक्रमा, हरियाणा, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
विवि के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल द्वारा अध्यादेश-2024 की तर्ज पर सेवा सुरक्षा करने का वायदा मिला-विजय
हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन हरियाणा ने राज्य की सभी सरकारी यूनिवर्सिटीज के लगभग 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियमित होने तक सेवा सुरक्षा करने की मांग की जिनका मासिक वेतन 50 हजार रुपये से अधिक है। हुकटा के प्रतिनिधि मंडल ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली से सोनीपत कार्यालय पर मुलाकात कर दिवाली की बधाई दी और साथ में ज्ञापन सौंपा और प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेशाध्यक्ष बडौली और हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा चुनाव से पहले हमारे से किए गए वायदे औऱ घोषणा पत्र में शामिल अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों जैसी श्रेणियों के अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाओं को सुरक्षित करने का कानून बनाने की हमारी मांग को पूरा करने की अपील की।
प्रदेशाध्यक्ष बडौली ने कहा कि हमने चुनाव से पहले जो वायदा व घोषणा पत्र में लिखा था वो हमारी सरकार पूरा अवश्य करेगी,और आप सभी यूनिवर्सिटी के अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा प्रदान करेंगे ताकि किसी को रोजगार छूटने के भय से परेशानी न होना पड़े।
प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि एचकेआरएन व 50 हजार रुपये से कम मासिक वेतन वाले अनुबंधित कर्मचारियों को नायब सरकार ने विधानसभा के चुनाव से पहले सेवा सुरक्षा प्रदान कर दी थी ,लेकिन वे अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर, जिनका न्यूनतम बेसिक पे वेतन 57,700 रुपये है, वेतन 50 हजार से अधिक होने से इस व्यवस्था के दायरे में आने से चूक गए थे।
प्रदेशाध्यक्ष विजय ने कहा कि अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए हुए की गई तथा वे अपने पद की समस्त अहर्ताओं को पूरा भी करते हैं लेकिन वेतन 50 हजार से अधिक होने से वे सेवा सुरक्षा से वंचित रह गए। अब हुकटा चाहता है कि ऐसे अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को अनुबंधित कर्मचारी सेवा सुरक्षा अध्यादेश-2024 की तर्ज पर सेवानिवृत्ति 60 वर्ष तक कानून बनाकर लागू की जाए।
हुकटा के प्रतिनिधि मंडल में प्रीति शर्मा ने कहा है कि अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों का रोजगार सुरक्षित करने के उपरांत ही भर्ती प्रक्रिया से रोक हटाकर शेष खाली पदों पर नियुक्ति की जाए ताकि किसी को रोजगार छूटने के कारण कोई निराशाजनक कदम उठाने की नौबत न आए।इस अवसर पर सुनीता,पूजा भी साथ रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो