
सहारनपुर। मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान के तत्वावधान में आयोजित भगवान धन्वंतरि जयंती समारोह में दो नामचीन चिकित्सकों डॉ.रोहन मेहरा व डॉ.अजय कुमार सिंह को भगवान धन्वंतरि सम्मान प्रदान किया गया।
बेरीबाग स्थित मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.सुदर्शन नागपाल व डॉ.पूजा मेहरा ने योग गुरू भारत भूषण के साथ मिलकर कच्चा दिया जलाकर धन्वंतरि वंदन और आरती की। तत्पश्चात योग गुरू पदम्श्री भारत भूषण ने महानगर के प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ व महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह व आई सर्जन डॉ.रोहन मेहरा को वर्ष 2024-25 का भगवान धन्वंतरि सम्मान प्रदान किया। समारोह में डॉ.सुदर्शन नागपाल, डॉ.स्वर्णजीत सिंह, डा.अनुपम मलिक, डा.किरण चावला, डा.आनंद और डॉ.रोहन मेहरा ने मानवता को भगवान धन्वंतरि की सारगर्भित जानकारी दी, जबकि अनीता शर्मा ने दिनचर्या में बदलाव की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योग गुरु स्वामी भारत भूषण ने सभी पद्धतियों के चिकित्सक और योग गुरु समाज के लिए दीपक हैं लेकिन उन्हें स्वयं भी स्वास्थ्य के नियम अपनाना जरूरी है। इस दौरान भारी संख्या में चिकित्सक व योग विशेषज्ञ मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो