
सहारनपुर। मोन्टफोर्ट स्कूल में दीपावली के उपलक्ष में आयोजित दीप सजाओ व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगे दीप सजाकर अपनी कलात्मकता प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं को प्रदूषण मुक्त दीपावली पर्व मनाने की शपथ भी दिलायी गयी।
गागलहेड़ी स्थित मोन्टफोर्ट स्कूल में आयोजित दीप सजाओ व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा 9 की छात्राएं कशिश, मनस्वी, प्रतिज्ञा, वेदिका, सिमरन, इरा ने प्रथम, कक्षा 7 की छात्राएं आशिया, ओजस्व, रिया, सिद्रा, रितिका, अंशिका ने द्वितीय और कक्षा 8 की छात्राएं नव्या, प्रियांशी, इशिका, श्रेया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय प्रबंधक पंकज गर्ग व कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा ने रंगोली प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रबंधक पंकज गर्ग ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उनके भीतर छुपी कला और प्रतिभा को सामने लाने का अवसर प्रदान करती है। कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा ने सभी विद्यार्थियों को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की शपथ ग्रहण कराई। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में छवि सुनीता व स्वाति धीमान शामिल रही। इस दौरान अभिषेक, रोहन, विभा शर्मा, फरहीन, ईशानी, श्वेता, मेहरा, स्नेहा, रिंकी गुप्ता, नेहा वर्मा, रुचि शर्मा व विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो