सहारनपुर। देवबन्द कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को दबोचकर चोरी की घटनाओ का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से नाजायज चाकू व चोरी का सामान बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
देवबंद कोतवाली प्रभारी सुनील नागर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 26 जुलाई को त्रिवेणी इंजीनियरिंग एवं इण्डस्ट्रीज लिमिटेड देवबंद के प्रबंधक सुरक्षा एवं प्रशासन राजीव त्यागी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ वैक्यूम फिल्टर की डूम गियर बॉक्स 1 नं. व बेल्ट कन्वेयर की गियर बॉक्स नं.-1 चोरी कर लेने के संबंध में थाना देवबंद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसके अलावा विगत् 22 जून को वादी दिलशाद अली खां एडवोकेट पुत्र इरशाद अली खां निवासी ग्राम बन्हेडा खास थाना देवबन्द की तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा वादी व वादी के भतीजे अबूबकर पुत्र डा.शहजाद अली व मौ.अकरम पुत्र रफीक अहमद की ट्यूबवैलो से स्टार्टर आपरेटर, खेती के औजार छत का पंखा चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना देवबंद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके नेतृत्व मंे पुलिस टीम ने मकबरा रोड स्थित अमरूद के बाग से तीन शातिर चोरों सादान पुत्र अब्दुल कादिर निवासी मौहल्ला खानकाह कस्बा व थाना देवबन्द, बाबर व अहमद पुत्रगण बदर निवासीगण मौ.पक्का बाग एचएवी इन्टर कालेज के पास कस्बा व थाना देवबन्द को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से 02 नाजायज चाकू चोरी का स्टार्टर व 03 कटआउट मय लकडी के बोर्ड व गियर बाक्स के लोहे के पुर्जे बरामद कर लिये। थाना प्रभारी श्री नागर ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये आरोपियांे ने खुलासा किया कि उन्होंने ही कुछ दिन पहले देवबंद शुगर मिल से गियर बाक्स चोरी किए थे तथा पिछले माह दुगचाड़ा रोड पर भनेड़ा के जंगल से टयूवबैलों से स्टार्टर, छत का पंखा आदि सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो