
सहारनपुर। थाना नानौता पुलिस ने एक शातिर चोर को दबोचकर चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से चोरी के सभी जेवरात बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वादी मुबारक पुत्र भूरा निवासी ग्राम ढाकादेई थाना नानौता की तहरीर पर आरोपी कासिम पुत्र निसार निवासी ग्राम ढाकादेई थाना नानौता के खिलाफ वादी के घर में रखे सोने चाँदी के आभूषण व 01 मोबाईल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना नानौता पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके नेतृृत्व में पुलिस टीम ने गांव ढाकादेई से नामजद आरोपी कासिम को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके कब्जे से निशानदेही से चोरी के आभूषण व मोबाइल बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो