सहारनपुर। नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में भगवान धन्वंतरि जयंती और आयुर्वेद दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
स्थानीय जीपीओ रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, सीएमओ डॉ.प्रवीण कुमार, आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृपाल सिंह ने संयुक्त रूप से भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने कहा कि आयुर्वेद कोई अल्टरनेटिव चिकित्सा पद्धति नहीं है। यह जीवन शैली है जो वैदिक काल से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद वेद का ही उपांग है। कोई चिकित्सा पद्धति अपने में संपूर्ण नहीं है। सबकी अपनी-अपनी सीमा है। जबकि आयुर्वेद चिकित्सा निरापद है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर जिले का सौभाग्य है कि यहां आयुर्वेद के विकास की असीम संभावनाएं है। पूरे उत्तर प्रदेश में सहारनपुर को आयुर्वेद के संवर्धन के लिए शासन सहायता देने के लिए उत्सुक है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ.राम कृपाल ने कहा कि शासन की नीति के अनुसार अपनी क्लिनिक में प्रैक्टिस करने वाले किसी भी डॉक्टर को डरने की कोई जरूरत नहीं है। सब अपनी डिग्री और रजिस्ट्रेशन की कॉपी पास रखें तथा जिस पद्धति में रजिस्ट्रेशन है, उसी में अपनी प्रैक्टिस करें, तो शासन-प्रशासन की ओर से कोई समस्या नहीं है। कार्यक्रम का संचालन नीमा के अध्यक्ष डा.विनोद गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डॉ.सत्य प्रकाश सैनी, केके सिंघल, डॉ.तारा चंद सैनी, डॉ.उमेश मित्तल, डॉ.ऋषि पाल सैनी, डॉ.चंद्र शेखर शर्मा. डा.आरके गोयल, डॉ.नरेंद्र चौधरी. डॉ.एनके वर्मा, डॉ.शफ़ी, डा.रजा आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो