न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना…
श्री संतानत धर्म मंदिर, सेक्टर 45 में हनुमान जी की जयंती पर को मंदिर परिसर में जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर प्रधान हर्ष कुमार ने बताया कि आज श्री हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह हनुमान जी विधि-विधान अनुसार श्रृंगार आदि कर पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर महिला संकीर्तन मण्डल द्वारा सुन्दर कांड का पाठ और कीर्तन किया गया और छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना, कहते हैं लोग इसे राम का दीवाना अदि भजनों पैर भक्तों ने नाच गा कर उत्सव मनाया इस अवसर पर 108 दीपों से भव्य आरती की। आरती उपरांत फल और लडूओ को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के महासचिव एमएल गोयल,पीके शर्मा, राजेश्वर गुप्ता, सूरज कोहली, अशोक कपिला, ओपी मेहता, विनय मेहरा सहित कार्यकरणी सदस्य और महिला संकीर्तन मण्डली के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो