सहारनपुर। दीपावली पर्व पर पटाखों की चिंगारी से शहर के कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। आबकारी विभाग कार्यालय के पीछे नवाबगंज चौक के पास आग लगने से जप्त की गई छह कारें और एक बाईक पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गयी। इसके अलावा खाताखेड़ी स्थित एक कारखाने व तोता चौक स्थित टाटा मैजिक मंे पटाखा गिरने से उसका केबिन जलकर राख हो गया।
दीपावली पर्व को लेकर जहां शहरवासी आतिशबाजी का आनंद उठा रहे है, वहीं पटाखों की चिंगारी से आबकारी कार्यालय के पास स्थित कूड़े के ढेर में किसी पटाखे के गिरने से आग लग गयी, जिसने वहां खड़ी छह गाड़ियों व एक बाईक को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और समय रहते आग पर काबू पा लिया। आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त कारें शराब तस्करी में नकुड़ क्षेत्र से जप्त की गई थी और जल्द ही इसकी नीलामी होनी थी। इसके अलावा देहरादून रोड पर वालिया कॉम्प्लेक्स के अंदर खड़ी एक टाटा मैजिक पर भी पटाखा गिरने से आग लग गई, जिसमें गाड़ी का केबिन जलकर खाक हो गया। अग्निशमन कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए इस आग पर भी नियंत्रण पाया। इसके अलावा तोता चौक पर पटाखों की चिंगारी से एक मकान में आग लग गई। इस आग में घर का कुछ सामान जल गया। उधर, खाता खेड़ी में एक कारखाने में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बामुश्किल काबू पाया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो