घायल रिक्शा चालक को प्राथमिक उपचार देकर जान भी बचाई
चण्डीगढ़, (अच्छेलाल), बीते रोज सांयकाल लगभग सवा सात बजे मटौर बैरीयर चौक पर एक आटो रिक्शा चालक और सवारी का आपस में झगडा हो गया। इस झगड़े में सुनील नाम के एक व्यक्ति ने आटो रिक्शा चालक को चाकू मार दिया। यह घटना 51 बटालियन सीआरपीएफ ( हल्लोमाजरा) की नाका पोस्ट के सामने घटित हुई। सीआरपीएफ के जवानों ने इस घटना को देखते ही त्वरित कार्रवाई की व भागकर हमलावर को दबोच लिया। घायल आटो रिक्शा चालक को सीआरपीएफ के जवानों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। सीआरपीएफ द्वारा बुलाए जाने पर चण्डीगढ़ पुलिस तुरन्त घटनास्थल पर पहुँच गई। घायल आटो रिक्शा चालक और हमलावर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। चण्डीगढ़ पुलिस द्वारा घायल आटो रिक्शा चालक को अस्पताल ले जाया गया व हमलावर को पुलिस थाना सेक्टर 61 ले जाया गया। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने सीआरपीएफ के बहादुर जवानों की इस त्वरित कार्रवाई की भूरि भूरि प्रशंसा की। देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ का योगदान हमेशा की तरह सराहनीय रहा है।
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो