सहारनपुर। थाना गंगोह क्षेत्र के मौहल्ला टांकान एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव कालोनी में लगे चंदन के पेड पर फांसी पर लटका हुआ मिला। परिजनों ने रवि की हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
थाना गंगोह क्षेत्र के मौहल्ला टांकान निवासी 35 वर्षीय रवि पुत्र रामपाल सैनी नवविकसित बाईपास मार्ग स्थित एक कालोनी में चौकादार का कार्य करता था। मृतक रवि के पिता रामपाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बुधवार की रात में रवि लगभग 10-11 बजे के बीच पूजा पाठ करके और पटाखे छुडाकर कालोनी में गया था। इससे पहले उसके शेविंग कराने की भी जानकारी मिली है। सुबह 9 बजे के लगभग कालोनी में उसका शव मिलने की सूचना पर वह परिजनों व अन्य के साथ वहां पहुंचे। वहां रवि का शव एक पेड से फांसी पर लटका हुआ था और उसके पैर जमीन पर लटक रहे थे। पिता व परिजनों के अनुसार देखने से प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को पेड से लटका दिया हो। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत होना आया है। तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो