सहारनपुर। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव की जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके आदर्श और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।
आज अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं सपा के वरिष्ठ नेता आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मनायी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके आदर्श और विचारों पर चलने का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने दोनों महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि वह दोनों ही समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव ने समाजवादी विचार को आगे बढ़ाया, नई दिशा देने का काम किया। समाजवादियों को उनके जीवन से बहुत कुछ सीखना है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी कार्य कुशलता के बल पर देश को एक सूत्र में पिरौने का काम किया। सपा प्रदेश सचिव धर्मवीर खटाना व सपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य चौधरी सलीम अख्तर ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रत्येक महापुरुष की जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है, ताकि महापुरुष की विचारधारा और उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचा जा सकें। इस अवसर पर सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी, जिला उपाध्यक्ष किरण पाल राणा, गौरव यादव, प्रीतम सिंह, सत्येंद्र गौतम, प्रदीप, सुदेश गुर्जर, रागिब अली, हसीन अहमद कुरैशी, सचिन गुर्जर, पंकज शर्मा, अरविंद, विनोद सिंह, खुशीराम, संदीप यादव, ओसामा गाड़ा, विपिन चौधरी, काशिफ अल्वी, वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो