सहारनपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज आकिब खान का बेहट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और ढोल ढमाकों के साथ कस्बे में जुलूस निकाला गया। इस मौके पर आकिब खान को सम्मानित भी किया गया।
भारतीय क्रिकेट टीम ए का हिस्सा बनने और ओमान में आयोजित मैंस टी-20 एशिया कप में प्रतिभाग कर वापस लौटे क्रिकेटर आकिब खान का बेहट कस्बे के आनंद बाग में शेख़ गुलफाम के ऑफिस पर फूलमालाएं डाल जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कस्बेवासियों की तरफ से सुल्तान फाउंडेशन द्वारा बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया, वरिष्ठ समाजसेवी शेख गुलफाम अहमद, उस्ताद शायर मौलाना इदरीश वासिल, शायर साबिर बेहटवी, शेख परवेज़ आलम पत्रकार, शेख अरशद, अफराहीम खान ने आकिब खान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके बाद ढोल ढमाकों के साथ खुली जीप में बैठाकर कस्बे में स्वागत जुलूस निकाला गया और जमकर आतिशबाजी की गई। जुलूस आनंद बाग से शुरू होकर बस स्टैंड, शाकंभरी गेट से होता हुआ चेयरमैन के ऑफिस पर समाप्त हुआ। इस मौके पर चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया ने कहा कि आकिब खान ने बेहट इलाके का नाम देश और दुनिया में रोशन किया है। हमे चाहिए कि खेल प्रतिभाओं को उभारने में अपना पूरा सहयोग करे। कार्यक्रम में शेख नदीम अहमद, आरिफ शेख, सोनू शाह, रहमान खान, खुशनुद कुरैशी, फरीद कुरैशी, फैसल मिर्जा, नादिर शेख़, फैसल मंसूरी, शहजाद मिर्जा, रिहान अली, अजीम मलिक, तौफीक मलिक, अरशद शेख़, सैफ शेख़, आरिश शेख़, शाहनवाज राणा, सरफराज, दिलदार, रिफाकत, मुराद राव, रवि सिंघल, आरिफ शेख आदि शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो