सहारनपुर। नकुड़ नगर में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर भगवान का 2551वां मोक्ष कल्याणक महोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ विधि विधान से मनाया गया। इस दौरान सभी जैन धर्मावलंबियों ने निर्वाण लड्डू चढाकर विश्व शांति की कामना की।
जैन मंदिर में सुबह से ही जैन धर्मावलंबियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करते हुए भजन कीर्तन किया गया। उसके बाद मंगल पाठ कर शांतिधारा एवं प्रक्षाल की गई। तत्पश्चात महावीर भगवान की पूजा अर्चना करते हुए निर्वाण कांड पाठ, जयमाला, संपूर्ण अर्ध और मोक्ष कल्याणक अर्ध के साथ निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। महावीर भगवान के मोक्ष कल्याणक की महिमा का वर्णन करते हुए बताया गया कि महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक पर्व कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में निर्वाण लड्डू चढ़ाने के पश्चात सभी जैन श्रद्धालु बैंडबाजों के साथ चंद्रप्रभु चौतालय पहुंचे और निर्वाण लड्डू चढ़ाया। इसके पश्चात जैन श्रद्धालुओं ने जैन अतिथि भवन पहुंचकर मनोज जैन, शिवम जैन द्वारा आयोजित वात्सल्य भोज का आनंद लिया। इस अवसर पर समस्त जैन समाज, जैन मिलन और महिला महिला जैन मिलन का विशेष सहयोग रहा।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो