न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
पंडाल को फूल, ग्रीनरी और चांद माला से सजाकर की दिवाली पूजा
सेक्टर–35 के बंग भवन में दिवाली के मौके पर विशेष ‘दीपानिता काली पूजा’ का आयोजन हुआ। गेंदा फूल, ग्रीनरी, और चांद माला से सजावट करते पंडाल को तैयार किया। मां काली के विभिन्न रूपों के बारे में बताते पूजा की शुरुआत पुरोहित सुनील चटर्जी ने की। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करके पूजा अर्चना की। मां को भोग निवेदन करके पहले आरती हुई। फिर पुष्पांजली देकर हवन यज्ञ के साथ पूजा समाप्त हुई
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो