सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
थाना जनकपुरी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दो पक्षों में झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौजमपुरा में पहुंची, तो वहां पूर्व में ही पीआरवी मौजूद थी। पुलिस को देखकर कुछ लोगांे ने सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न करने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उपनिरीक्षक यशपाल सोम के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए विपिन भारद्वाज पुत्र रणजीत सिंह निवासी जेल चुंगी थाना जनकपुरी, विमल भारद्वाज, रितिक भारद्वाज व विशाल भारद्वाज पुत्रगण ओमप्रकाश तथा राजीव पुत्र केसर निवासीगण रिमाउण्ड डिपो थाना जनकपुरी, सावन पुत्र निरंजन, पंकज पुत्र राजकुमार, मनीष पुत्र स्व दीपचन्द व आकाश पुत्र अशोक कुमार निवासीगण जेल चुंगी मौज्जमपुरा थाना जनकपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो