सहारनपुर। थाना कोतवाली गंगोह क्षेत्रान्तर्गत मोबाइल की दुकान में लगी भीषण आग से लाखों रुपये का सामान जल गया। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक सभी सामान जलकर राख हो चुका था।
मौहल्ला मखदूमजहां निवासी रिंकू सैनी की लखनौती रोड पर आरएस मोबाइल गैलरी के नाम से दुकान है। शुक्रवार आधी रात दुकान मे अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटनास्थल के समीप बसस्टैंड पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़ कर वहां पहुंच गए। उन्होंने दुकान स्वामी व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दे दी। फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो चुका था। आग बुझने में थोडी सी देरी भी अन्य दुकानों के लिए घातक हो सकती थी। चार्जिंग पर लगा बैट्रा फटने के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है। दुकान स्वामी के अनुसार आग से लगभग आठ से दस लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो