न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
ओल्ड एज पेंशन को एक हजार रुपए से बढ़ाकर पांच हजार रुपए करने और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर मौजूदा जीएसटी दर को 5 से घटाकर एक प्रतिशत करने की मांग की
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं ऑल इंडिया राजीव मैमोरियल सोसाइटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष राज नागपाल ने आज सांसद मनीष तिवारी से मुलाकात कर उन्हें दो ज्ञापन सौंपे। नागपाल ने सांसद तिवारी से कहा कि चंडीगढ़ में ओल्ड एज पेंशन को एक हजार रुपए से बढ़ाकर कम से कम पांच हजार रुपए किया जाए, क्योंकि आज आसमान छूती महंगाई के दौर में एक हजार रुपए प्रति महीना पेंशन ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। राज नागपाल ने मनीष तिवारी से कहा कि चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों से बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद को प्रोत्साहित तो करना चाहता है लेकिन इसके लिए प्रशासन की पॉलिसी व्यावहारिक नहीं है। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मौजूदा जीएसटी दर को 5 से घटाकर कम से कम एक प्रतिशत या अधिकतम दो प्रतिशत किया जाना चाहिए और केवल शुरुआती दो हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल के खरीददारों को सब्सिडी देने के बजाय सभी को सब्सिडी देनी चाहिए, तब ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए आगे आएंगे। राज नागपाल ने सांसद मनीष तिवारी से आग्रह किया कि वह इन दोनों मामलों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाकर चंडीगढ़वासियों को शीघ्र राहत दिलाएं। असहाय बुजुर्ग अपने गुजारे के लिए लंबे समय से पेंशन बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल संबंधी पॉलिसी को जल्द व्यावहारिक नहीं बनाया गया तो चंडीगढ़ में भी वायु प्रदूषण का हाल दिल्ली जैसा हो जाएगा।
मनीष तिवारी ने राज नागपाल को जल्द ही इन मांगों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो