सहारनपुर। थाना नानौता पुलिस ने तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जिनमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट के कई गंभीर अपराधों मंे मुकदमंें दर्ज है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कब्जे से अवैध शस्त्र व लूटी गयी बाईक बरामद की है।
थाना नानौता प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम तिलफरा भोजपुर चैकपोस्ट के पुल पर वाहन चैंकिग की जा रही थी, तभी ग्राम जड़ौदा पांडा की तरफ से एक बाईक पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस टीम ने रूकने का ईशारा किया तो वह फायरिंग करते हुए ग्राम जंधेड़ी की तरफ जाने वाली रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया, तो भागते समय बदमाशों की बाईक फिसलकर गिर गई। जैसे ही पुलिस टीम नजदीक पहुँची, तो उन्होंने फिर से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के बायें पैर में गोली लगने से उसे घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया एवं दो अन्य बदमाशों को घेर घोटकर मौके से दबोच लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान सुमित पुत्र राजबीर निवासी ग्राम शीतल गढी, थाना झिंझाना, जनपद शामली के रुप में हुई, जबकि अन्य गिरफ्तार दो बदमाशो की पहचान मनीष पुत्र लोकेन्द्र निवासी ग्राम जमालपुर थाना झिंझाना शामली व सचिन पुत्र जगपाल निवासी ग्राम गोगवान थाना कैराना शामली के रुप में हुई। बदमाशों के कब्जे से अवैध शस्त्र व लूटी गयी एक बाईक बरामद की गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बदमाश सुमित के विरुद्ध जनपद सहारनपुर व अन्य सीमावर्ती जनपदो के विभिन्न थानों में वाहन चोरी, लूट, अवैध अस्लाह एंव गैंगस्टर एक्ट ईत्यादि जैसे गंभीर अपराधों में कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दबोचे गये बदमाशों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो