सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस कर्मियों से अभद्रता के मामलें में वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना बिहारीगढ़ प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् दिवस गश्त व चैकिंग के दौरान कस्बा बिहारीगढ फ्लाई ओवर के नीचे पांच व्यक्ति हाथ में डण्डे लेकर हंगामा कर रहे थे, तो पुलिस टीम ने उन्हें मौके से जाने के लिये कहा, तो सभी आरोपियों ने सरकारी कार्य मे बाधा डालते हुए पुलिस टीम के साथ अभद्रता की। थाना बिहारीगढ प्रभारी ने बताया कि विगत् दिवस वादी हैड कांस्टेबल नीटू कुमार की तहरीर पर पांचों आरोपियों के खिलाफ थाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक विनोद तेवतिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कस्बा बिहारीगढ़ से वांछित आरोपियों अमन उर्फ विपुल पुत्र सुनील गोयल, वैभव गोयल पुत्र संजय गोयल, कमल गोयल पुत्र अनिल गोयल व अंकित गोयल पुत्र अनिल गोयल निवासी कस्बा व थाना बिहारीगढ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो