सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा कर एक शातिर चोर को हजारों की नगदी व चोरी के आभूषणों समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना सरसावा प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 10 अक्टूबर को वादी विकास पुत्र विशम्बर सिंह निवासी ग्राम सौराना थाना सरसावा की तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से कुछ सोने की ज्वैलरी, मंगलसूत्र, झुमकी आदि चोरी कर ले जाने तथा 22 अक्टूबर को वादिया साजिदा पत्नी कुरबान निवासी मौ.कस्सावान थाना सरसावा की तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा वादिया के घर से टूल्लु पम्प, सिलाई मशीन, एक गैस सिलेन्डर, टाईल काटने की मशीन, तांबे व पीतल के बर्तन समेत 15000 रुपये नगद, 02 पाजेब व 02 हार चांदी के चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना सरसावा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री शर्मा ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक रामबीर सिंह, राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अहमदपुर तिराहे से एक शातिर चोर मोहसीन पुत्र जमील निवासी मौ.कस्सावान जुमा मस्जिद के पास कस्बा व थाना सरसावा को 2860 रूपये व 01 जोडी झुमकी के साथ गिरफ्तार कर लिया। श्री शर्मा ने बताया कि दबोचा गया आरोपी मोहसीनएक शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है, जिसके खिलाफ थाना सरसावा पर लगभग आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो