भाईयों ने बहनों की रक्षा करने का लिया संकल्प़
सहारनपुर। जनपद भर में भैया दूज का पर्व परम्परागत तरीके से मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने भाईयों के माथे पर चंदन का टीका लगाकर उनके दीर्घायु की कामना करते हुए मुंह मीठा कराया तथा भाईयों ने अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया। भैया दूज के अवसर पर ट्रेनों एवं रोडवेज बसो पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई।
जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
भैया दूज त्यौहार को लेकर बहनों में काफी उत्साह नजर आया। सुबह सवेरे से ही बहने अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाने की तैयारियों में जुटी थी। दूर दराज से आये भाईयों ने भी समय पर पहुंचकर भैय्या दूज का त्यौहार मनाया और अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया। भैया दूज के अवसर पर जहां रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान यात्रियों को सफर के लिए अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा जिला कारागार में भी भैया दूज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जेल में बन्दियों के चेहरों पर उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब उनकी बहनें भैयादूज के मौके पर उन्हें तिलक लगाने पहुंची, बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर पहले तिलक लगाया और फिर उनको मिठाई भी खिलाई। इसके बाद बहनों ने अपने भाईयों से आगे कोई भी अपराध ना करने की कसम ली। भैय्या दूज के इस मौके पर जिला कारागार में विशेष व्यवस्था की गई, लेकिन जेल में भाईयों से मुलाकात करते ही कई महिलाएं युवतियां फफक कर रो पड़ीं, पूरे दिन जेल का माहौल भावुक रहा, यहां भाईयों के माथे पर तिलक कर बहनों ने उनकी सलामती की कामना की। कारागार प्रशासन द्वारा भाईयों के पूजन के लिये आयी बहनों के लिये कारागार परिसर में ऐसे सभी इतंजाम किये गये, जिससे उनको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। कारागार के भीतर प्रशासन द्वारा रोली, अक्षत, चन्दन तथा दीप की भी व्यवस्था की गयी, जिससे समस्त बहनें अपने भाईयों का पारम्परिक रीति से पूजन कर सकें। इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक समेत जेल प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो