सहारनपुर। बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल गांगनौली में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया।
गागनौली स्थित बजाज शुगर मिल में पंडित सुजीत पांडे ने पूजा अर्चना के बाद यज्ञ हवन संपन्न कराया। तत्पश्चात क्षेत्रीय भाजपा विधायक देवेन्द्र निम व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मास्टर विजेन्द्र चौधरी व यूनिट हेड हरवीश मलिक ने चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान यूनिट हेड हरवीश मलिक ने किसानों से मिल में साफ-सुथरा गन्ना लाने के अपील की तथा मिल में सबसे पहले गन्ना लेकर आये गांगनौली निवासी सोनू धीमान को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया तथा नगदी व मिठाई भेंट की। इस मौके पर चौधरी राजवीर सिंह, कल्याण सिंह, कालूराम, अखिल राठी, महेश्वर शर्मा, अरुण राणा, कुशाल सिंह राणा, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो