न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
आज निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
बापू धाम कॉलोनी, सेक्टर 26 में श्री शिव शक्ति खेड़ा मंदिर के प्रांगण में श्रीमद् भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो 10 नवम्बर तक चलेगी। नेहा कीर्तन मंडली की प्रधान नेहा पुरी ने बताया कि कथा व्यास श्री गणेशानंद मिश्रा जी महाराज कथा प्रवचन करेंगे। कथा के आज प्रथम दिन एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, बापूधाम कॉलोनी के प्रधान कृष्ण लाल, कपिल बहल, जय माता मंदिर किन्नर समाज की संचालक कमली माता जी, मंदिर के मुख्य पुजारी राजमणि मिश्रा, अक्षत पुरी, सरबजीत सिंह, मनोज कुमार, पवन कुमार और सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो