न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, पंचकूला, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
पुस्तक मेले के उद्घाटन से बही है ज्ञान की गंगा. नायब सिंह सैनी
ऊर्जा संस्कृति समिति की पहल पर आठ विभागों को एक मंच पर लाकर की गई नयी कार्यसंस्कृति की स्थापना. नायब सिंह सैनी
पुस्तकालय निर्माण से युवाओं के लिए खुला नया ज्ञान का दरवाजा. पी के दास
मेले में लगभग 100 से अधिक प्रकाशकों ने लिया हिस्सा
तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया उद्घाटन
आज माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी द्वारा तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले का उद्घाटन इन्द्रधनुष आडिटोरियम परिसर सैक्टर.5 पंचकूला में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पुस्तक मेले के उद्घाटन से ज्ञान की नयी गंगा बही है। अध्यातम विचार और साहित्य का संगम बनेगा पंचकूला पुस्तक मेला। उन्होने कहा कि ऊर्जा संस्कृति समिति ने आठ विभागों को एक मंच पर लाकर नयी कार्यसंस्कृति की स्थापना की है एक ही मंच पर हिन्दी, उर्दू पंजाबी तथा संस्कृत भाषा की किताबों को पाकर युवा लाभान्वित होंगे। पुस्तक मेले का आयोजन एक बहुत ही सकारात्मक कार्य है जिससे हमारे पंचकूला के युवा अपने महापुरूषों की किताबें पढ़कर एक बेहतर नागरिक बनेंगे। उन्होने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा सी एस आर के अंतर्गत बनाये जा रहे पुस्तकालय एक प्रशंसनीय कदम है जो अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पर एम डी यू एच बी वी एनए डा. साकेत कुमार ने पुस्तकालय योजना पर प्रकाश डाला और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कर कमलों द्वारा तीन पुस्तकालयों का ऑनलाईन उद्घाटन करवाया।
इस अवसर पर प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए स्टेट एनवार्यमेन्ट इम्पैक्ट असेसमेंट अथारिटी के अध्यक्ष पी के दास जी ने कहा कि पुस्तकालय निर्माण से युवाओं के लिए नया ज्ञान का दरवाजा खुलेगा। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ने ज्ञान की रोशनी से रोशन करने का अभियान चलाया है जिसमें पुस्तकालय निर्माण पुस्तक मेला विमर्श कार्यशाला जैसी गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को ज्ञान की रोशनी से रोशन करना है।
इस अवसर पर पूर्व विधान सभा स्पीकर हरियाणा ज्ञान चंद्र गुप्ता पंचकूला वासियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग पुस्तक मेले में शिरकत कर इसका लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पचास हजार लोगों ने भागीदारी निभायी थी। हमें विश्वास है इस वर्ष इस संख्या में अवश्य इजाफा होगा।
पुस्तक मेले के सफल संयोजन में विद्युत विभाग के डायरेक्टर टेक्निकल मनोज कुमार वत्सए एस ई योगेश गुप्ता यू एच बी वी एन डायरेक्टर फाईनेंस अमित गुप्ताए चदन सिंह, चीफ आपरेशन, एच पी जी सी एल एक्सईयन पवन बैन्स एन आर ई से सुखचैन सिंह प्रोजेक्ट आफिसर के साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से एक्सईयन कैलाश सहित कुल आठ विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका रही।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा के साथ.साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ताए शक्ति शर्मा विधायक कालका दीपक शर्मा भाजपा नेता श्रीमती बन्तो देवी श्रीमती रंजीता मेहता, पुलिस आयुक्त पंचकूला राकेश कुमार आर्या, महानिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग राज नारायण कौशिक, महानिदेशक एन आर ई एस नारायणन, पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्री कौशिक, पुलिस अधीक्षक सी आई डी अजीत सिंह शेखावत मुख्य मंच पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर तृतीय पंचकूला पुस्तक मेले के मंच पर विराजमन सभी अतिथिगण का एस.इ.आई.ए.ए अध्यक्ष पी के दास एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव उर्जा ए के सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ ने किया चित्रकला कार्यशाला का उद्घाटन
आर्ट एण्ड कल्चर अफेयर आफिसर रेणू हुड्डा के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में हरियाणा राज्य और आस पास के राज्यों से कलाकारों ने भागीदारी निभायी हैं। यह कार्यशाला 4 से 10 नवम्बर तक आयोजित रहेगी। इस कार्यशाला में 20 अंर्तराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर के कलाकार एवं सुपवा रोहतक विश्वविद्यालयए एम डी यू रोहतक और उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा के विभिन्न कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। कुल 41 कलाकारों का यह समूह सात दिन तक न सिर्फ अपनी कला से रूबरू करेंगे बल्कि विद्यार्थियों को कला की बारिकीयों से भी अवगत करायेंगे।
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
पुस्तक मेले के उद्घाटन अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा हरियाणवी वेशभूषा रैंप वॉक तथा हरियाणवी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरस्वती वंदनाए हरियाणवी ग्रप डांस, सोलो डांस, गिधा की प्रस्तुति की गयी।
विदित है कि आयोजित तृतीय पंचकूला पुस्तक मेला विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, अक्षय ऊर्जा विभाग, एच एस वी पी, शिक्षा विभाग, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नगर निगम जैसे विभागों के साथ संयुक्त समन्वय में संयोजित हो रहा है।
कल 5 नवंबर को पुस्तक मेले के मंच पर साहित्य अकादेमी, भारत सरकार के सहयोग से भारतीय भाषाओं के अन्तर्सम्बन्ध विषय पर होगी संगोष्ठी साथ ही उड़ीसा से आयी सांस्कृतिक समूह की संगीतात्मक प्रस्तुति आयोजित की जाएगी।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो