सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने महिला से बैग झपटने की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया बैग सामान सहित बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना जनकपुरी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 26 अक्टूबर को वादिया श्रीमती उमा विश्वकर्मा पत्नी आशू विश्वकर्मा निवासी गोपाल नगर बहादुर कालोनी नुमाइश कैम्प थाना कोतवाली नगर की तहरीर पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ वादिया के हाथ से बैग झपटने के संबंध में थाना जनकपुरी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बैग में पेन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम व 2000 रूपये की नगदी थी। थाना जनकपुरी प्रभारी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक यशपाल सोम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एसबीडी अस्पताल के पीछे टयूबवैल के पास से तीनों आरोपियों उस्मान उर्फ चाँद पुत्र कालू अहमद, शोएब उर्फ टोरू पुत्र नाजिम निवासी रहमानी चौक थाना कोतवाली देहात व आदिल पुत्र मौहम्मद चाँद निवासी संजय बिहार कालोनी बेहट रोड थाना मण्डी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियो के कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक पर्स, वोटर आईडी, पैन कार्ड व 780 रुपये बरामद करने के साथ ही एक बाईक को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो