सहारनपुर। थाना कोतवाली मण्डी पुलिस ने लोगों को डरा धमकाकर अवैध वसूली करने वाले एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना कोतवाली मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मण्डी समिति रोड से चैकिंग के दौरान एक फर्जी दरोगा मौ.शादाब उर्फ अमन पुत्र शौकत अली निवासी मौ. ढोलीखाल थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दरोगा की वर्दी, पुलिस मोनोग्राम, शैल्डर बैज, स्टार व पी-कैप का ताज आदि सामान बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी मौ.शादाब ने बताया कि वह वर्दी पहनकर लोगों को डरा धमकाकर पैसो की अवैध उगाही करता है और अपने शौक के लिए वीडियो भी बनाता है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो