सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने शटर फाडकर दुकान में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर नकबजन अभियुक्तांे को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे व निशानदेही पर 3900 रूपये नगद, दो पेंट की बाल्टी, छह पेन्ट के डिब्बे, दो थीनर की बोतल, सात मीटर काला बिजली का केबल व दो किलोग्राम तांबे का तार आदि सामान बरामद किया गया।
गौरतलब रहे कि विगत् दिवस वादी सुरेन्द्र मोहन पुत्र फग्गन सिंह निवासी ग्राम बिन्नाखेडी थाना सरसावा की तहरीर पर आरोपी आसिफ पुत्र ईनाम व फिरोज पुत्र नईम निवासी मौ.मिर्धान कस्बा व थाना सरसावा द्वारा वादी की दुकान का शटर तोडकर गल्ले से 3900 रुपये, पेन्ट की बाल्टियां चोरी कर लेने, दुकान मे लगा कैमरा व गल्ला को तोड देने के सम्बन्ध में थाना सरसावा पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। थाना सरसावा प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक रामबीर सिंह, राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर नकबजन आरोपियों आसिफ व फिरोज को चोरी गये 3900 रूपये नकद, 02 पेन्ट की बाल्टी, 06 पेन्ट के डिब्बे, 02 थिनर की बोतल, 01 हथौडी सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया बिजली का सामान, 04 लोहे के पाईप, एक बिजली केबल व 02 किलोग्राम तांबे का तार भी बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में दबोचे गये आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शान्ति धाम रोड के पास पेंट की दुकान का शटर फाडकर चोरी की थी। आज से लगभग डेढ माह पूर्व ग्राम कुम्हारहेडा जंगल मे बिडवी मील के पास से एक ट्यूबैल की मोटर का तार कोपर का तथा केविल चोरी की थी तथा उसके पास ही एक फैक्ट्री से एक पुरानी बैल्डिग मशीन तथा अल्टीनेटर, लोहे के एंगल चोरी किये थे। बेल्डिग मशीन तथा अल्टीनेटर राह चलते कबाड़ी को बेच दिया था तथा कुछ सामान केविल तार लोहे के एंगल तथा कापर का तार हम दोनो ने कस्बे के पास नकुड रोड पर एक बगिया में छिपा दिया था। जो आज पुलिस को बरामद करा दिया गया है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः (मोनू कुमार) सहारनपुर
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो