भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताआं ने मिष्ठान बांट जतायी खुशी
सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने पर मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया तथा नरेन्द्र मोदी सरकार के सफलता की कामना की।
भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता महानगर संयोजक अर्चित अग्रवाल व सहसंयोजक एडवोकेट वंदना तथा शुभम अरोड़ा के नेतृत्व में न्यू आवास विकास स्थित एक प्रतिष्ठान पर एकत्र हुए तथा गगनभेदी नारो के बीच मिठाई बांटकर केन्द्र मंे एनडीए की सरकार बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर संयोजक अर्चित अग्रवाल ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केन्द्र में एनडीए की सरकार बनने से साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी की सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास की नीतियों के प्रति जनता ने अपना जनादेश देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद तीसरी बार शपथ लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक रिकार्ड बनाने का काम किया है। उन्होंने आशा जतायी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मंे केन्द्र की एनडीए सरकार जन सरोकार के मुद्दो पर नयी नीतियां बनाने का काम करेगी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मंे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार होगा। सहसंयोजक एडवोकेट वंदना व शुभम अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के दूसरे कार्यकाल में देश की जनता के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू कर देश की जनता के उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक प्रयास किया गया है। अब एनडीए सरकार की तीसरे कार्यकाल में यूसीसी व जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दो पर ठोस कदम उठाये जायेंगे, ताकि देश का सर्वागींण विकास कर एक बार पुनः भारत को सोने की चिड़ियां बनाया जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ब्रिटेन से 100 टन सोना लाने का कार्य एक ऐतिहासिक कदम है। इससे पूर्व सप्रंग सरकार के कार्यकाल मंे देश को अपना सोना विश्व बैंक मंे गिरवी रखने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इस दौरान भारी संख्या में एनजीओ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो