न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
श्री काली माता मंदिर, जंगल वाली सेवा सोसायटी ने धनास में वार्षिक जागरण रखा। मंदिर के गर्भ गृह मां काली की लाइफ साइज में श्यन अवस्था वाली आठ फुट लंबी इकलौती मूर्ति है। मां का श्रृंगार कर मूर्ति के चारों तरफ सजावट वैरायटी के सफेद, पीले फूलों और ग्रीनरी से सजावट की गई। अंबाला की एक पार्टी ने मंदिर की एंट्रेस में भगवान गणपति और शिव के भिन्न-भिन्न प्रॉप्स लगाते हुए माता रानी का दरबार बनाया गया। रंग-बिरंगी लाइट्स से विभिन्न आकृतियां बनाई। लाइट्स को ज्योमेट्रिकल पैटर्न में अरेंज करते कर मंदिर प्रांगण को सजाया। ज्योति प्रज्जवलित कर मां के जागरण की शुरुआत हुई। इसमें ओपी शम्मी की पार्टी ने माता रानी के गीतों का गुणगान किया। माता रानी की झांकियों से श्रोताओं को जोड़ा गया। इस जागरण में एक हजार के आसपास श्रद्धालुओं ने मौजूदगी दर्ज की। जागरण के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भंडारा प्रसाद भी बांटा गया।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो